आईपीएल 2021 के लीग मैच में मुंबई इंडियंस की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से हार मिली। मुंबई की टीम ने इस लीग में अब तक कुल 4 मैच खेले हैं जिसमें उसे दो में जीत तो दो में ही हार मिली है। दिल्ली की टीम के खिलाफ मुंबई इंडियंस ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं कर पाई थी और ये टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन ही बना पाई। इस स्कोर को दिल्ली की टीम ने बड़े आराम से चेज कर लिया और मैच में जीत दर्ज कर ली।
Mumbai Indians captain Rohit Sharma was fined ₹12 lakh for his team’s slow over-rate during the IPL 2021 contest against Delhi Capitals at the M. A. Chidambaram Stadium in Chennai on Tuesday. This was Rohit’s first over-rate offence during the season. Subsequent over-rate violations by his team will incur larger penalties.
#RohitSharma #DCvsMI #IPL2021